उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मांग बढ़ने पर शहर के कई दुकानदारों ने भी दिल्ली से चाइनीज चप्पल मंगाये हैं. इसमें लेडिज, बच्चे व बुजुर्गों के लिए चप्पल हैं. दुकानदारों का कहना है कि ईद के लिए चप्पलों की मांग काफी बढ़ी है. कम कीमत वाले चप्पलों की डिमांड अधिक है. दिखने में यह चप्पल फैंसी लगती है. इस कारण यह लोगों को आकर्षित करती है. जूता-चप्पल विक्रेता अब्दुल मजीद ने बताया कि इस बार ब्रांडेड चप्पलों की डिमांड बहुत कम है. चाइनीज चप्पलों से बाजार पटा है. अधिकतर लोग ऐसे ही चप्पलों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन कारोबार के कारण भी चप्पलों के शोरूम की बिक्री प्रभावित हुई है. ईद में हर बार चप्पलों की अच्छी सेल होती थी, लेकिन इस बार का बाजार मंदा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है