एइएस को लेकर कोई भी कोताही नहीं करें. शिकायत पर होगी कार्रवाई मुशहरी़ पीएचसी का शनिवार को सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो कर्मियों को अनुपस्थित पाने पर हाजिरी काट दिया. ओपीडी चल रहा था. डॉक्टर प्रीति शिल्पा ड्यूटी पर थी. वहीं डेंटिस्ट डॉ पूजा लवली ओपीडी में तैनात थी. सीएस ने कहा कि आप अपने डेंटल केबिन में दंत रोगियों को देखें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरआइ निरीक्षण में खबड़ा में थी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार सदर अस्पताल में स्टोर से एआरवी वैक्सीन लाने गये थे. यह जानकारी मिलने पर सीएस ने दोनों से ऑनलाइन सत्यापन कराया़ जिन दो कर्मियों की हाजिरी काटी गयी, उनमें चन्दन कुमार एवं जावेद अहमद लिपिक शामिल हैं. साथ ही जाते समय हिदायत दी कि ड्यूटी के दौरान एइएस को देखते हुए कोई कोताही नहीं करें. अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी़ यह जांच विधायक अमर कुमार पासवान एवं भाजपा नेता सतीश कुमार की शिकायत पर की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें