Muzaffarpur : मुशहरी पीएचसी से गायब दो कर्मियों का सीएस ने काटा वेतन

Muzaffarpur : मुशहरी पीएचसी से गायब दो कर्मियों का सीएस ने काटा वेतन

By ABHAY KUMAR | April 26, 2025 10:17 PM
feature

एइएस को लेकर कोई भी कोताही नहीं करें. शिकायत पर होगी कार्रवाई मुशहरी़ पीएचसी का शनिवार को सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो कर्मियों को अनुपस्थित पाने पर हाजिरी काट दिया. ओपीडी चल रहा था. डॉक्टर प्रीति शिल्पा ड्यूटी पर थी. वहीं डेंटिस्ट डॉ पूजा लवली ओपीडी में तैनात थी. सीएस ने कहा कि आप अपने डेंटल केबिन में दंत रोगियों को देखें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरआइ निरीक्षण में खबड़ा में थी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार सदर अस्पताल में स्टोर से एआरवी वैक्सीन लाने गये थे. यह जानकारी मिलने पर सीएस ने दोनों से ऑनलाइन सत्यापन कराया़ जिन दो कर्मियों की हाजिरी काटी गयी, उनमें चन्दन कुमार एवं जावेद अहमद लिपिक शामिल हैं. साथ ही जाते समय हिदायत दी कि ड्यूटी के दौरान एइएस को देखते हुए कोई कोताही नहीं करें. अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी़ यह जांच विधायक अमर कुमार पासवान एवं भाजपा नेता सतीश कुमार की शिकायत पर की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version