संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में डिजिटल अरेस्ट करके लोगों से ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के सरगना सैयद मोहम्मद हुसैन उर्फ स्कैमर दो जिलों में अपना ठिकाना बना रखा है. वह मूल रूप से पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर के कमरा मोहल्ला में अपने ननिहाल में रहकर साइबर फ्रॉड का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस की दबिश के कारण वह पिछले सात माह से फरार चल रहा है. स्कैमर पर शिकंजा कसने को लेकर साइबर पुलिस ने रणनीति तैयार की है. केस के आइओ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार बेतिया जाकर उसके नाम- पते का सत्यापन करेगी. इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करेगी. स्कैमर का दुबई, पाकिस्तान समेत अन्य देशों में बैठे साइबर फ्रॉड के मास्टरमाइंड से भी जुड़ाव होने की बात सामने आयी थी. पिछले एक साल से वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. पुलिस उसके गिरोह के जेल भेजे गए चार शातिरों पर चार्जशीट दायर कर चुकी है. बताया जाता है कि स्कैमर पूर्व में भी पंजाब व बिहार के नालंदा से साइबर फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है