दीपक – 8
:: औद्योगिक एरिया में हर दिन लगभग 5,000 छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
—– 16 किमी. का क्षेत्रफल, अर्थ व्यवस्था की रीढ़
— हाल में शुरू हुए निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल
संघ की ओर से बताया गया कि कुछ इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ है, लेकिन इसमें किसी भी तरह के मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है. उद्यमी संघ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यदि निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं हुआ तो ये सड़कें जल्द ही फिर से जर्जर हो जाएंगी. संघ ने मांग की है कि सड़कों का निर्माण उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से और उचित इंजीनियरिंग मापदंडों के अनुसार किया जाए, ताकि यह टिकाऊ हो.— नये निवेशक हाेंगे प्रभावित
उद्यमियों ने बियाडा से तुरंत इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने और युद्धस्तर पर सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो औद्योगिक उत्पादन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, और नये निवेशकों को भी निराशा होगी. उद्यमियों का मानना है कि बेहतर सड़क किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए मूलभूत आवश्यकता है, और इसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
—– प्रमुख बिंदु
– वाहनों के पलटने से उद्यमियों को भारी नुकसान
– निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है