: अफरोज खत्री हत्याकांड में फरार चल रहा है आरोपी : मिठनपुरा के रामबाग में 28 दिसंबर, 2023 को हुई थी हत्या : पुलिस शूटर समेत पांच आरोपियों को भेज चुकी है जेल : मास्टरमाइंड मो. दानिश समेत दो आरोपी चल रहा फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग में हुए मटन कारोबारी अफरोज खत्री की हत्या में फरार चल रहे मास्टरमाइंड मो. दानिश का कोर्ट से इश्तेहार जारी हो गया है. केस के आइओ रामकृष्ण परमहंस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि जल्द ही बैंड -बाजा के साथ फरार आरोपी के छाता बाजार स्थित घर पर इश्तेहार चस्पा किया जाएगा. इसके बाद ही वह थाना या कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी. मो. दानिश प्रोटेक्शन गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. आइओ का कहना है कि इस केस में फरार चल रहे सकरा के एक आरोपी की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. जिस आरोपी का नाम- पता पुलिस को मिला, उस नाम का व्यक्ति नाबालिग निकला है. उस नाम का गांव में एक और लड़का है उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. जानकारी हो कि, प्रोटेक्शन गैंग में वर्चस्व को लेकर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग में मटन कारोबारी अफरोज खत्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में खुलासा करते हुए समस्तीपुर के शूटर मो. जफारन उर्फ भोलू, इरशाद अहमद, ओम प्रकाश, अब्दुल्ला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. हत्या के पीछे वजह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया थी कि स्कूली छात्रों के बीच में हुए मारपीट में प्रोटेक्शन गैंग के दो ग्रुप एक अफरोज खत्री व दूसरा मो. दानिश के बीच में टशन बढ़ गया था. इसी में दानिश ग्रुप में एक लाख की सुपारी देकर समस्तीपुर से शूटर मो. जफरान उर्फ भोलू को हायर करके अफरोज खत्री की हत्या करायी थी. :: शहर में अभी भी सक्रिय है प्रोटेक्शन गैंग के शातिर प्रोटेक्शन गैंग के शातिर शहर में अभी भी सक्रिय है. पिछले माह मिठनपुरा थाने की पुलिस ने प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े एक शातिर हर्ष को गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. नगर डीएसपी सीमा देवी का कहना है कि प्रोटेक्शन गैंग से जो भी लड़का जुड़ा है , सही रास्ते पर आ जाए. नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें