लू से निपटने को अस्पतालों में बनेंगे विशेष वार्ड, स्कूलों का समय बदलेगा
नगर विकास एवं आवास विभाग को सभी सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों व चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
By Navendu Shehar Pandey | April 3, 2025 8:56 PM
-आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया अलर्ट-सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ, अस्पतालों में बनेगा विशेष वार्ड
मुजफ्फरपुर.
भीषण गर्मी व लू के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट जारी किया है. अपर मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को हीटवेव एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मी के प्रकोप को कम किया जा सके. गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग को सभी सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों व चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार कर रहा है. साथ ही दवाओं व डॉक्टरों की उपलब्धता की जा रही है.
सुबह व शाम को ही काम करेंगे
शिक्षा विभाग को स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व ओआरएस पैकेट की पर्याप्त आपूर्ति की जायेगी. मनरेगा मजदूरों को भी गर्मी से बचाने के लिए उनके काम के समय में बदलाव किया गया है; वे सुबह व शाम की पाली में काम करेंगे.
चापाकलों की मरम्मत के आदेश
37 डिग्री के पार हुआ पारा, तेज धूप कर रही बेचैन
मुजफ्फरपुर. दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. हालत ये है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. बीते दिन बादल मंडरा रहे थे. पर अगले ही दिन तपिश ने फिर से बेचैनी बढ़ा दी. दोपहर में अभी से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.