दीपक-14 तीन महीने का राशन एक साथ देने के आदेश पर जतायी नाराजगी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन व ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की जिला इकाई ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.जिला महासचिव देवन रजक व जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम के बीच डीलरों ने समस्याएं रखीं. उनका कहना था कि उपभोक्ताओं को जून, जुलाई व अगस्त का राशन एक साथ 15 जून तक अपने विक्रेता के यहां से उठा लेने की घोषणा की गयी है. जबकि दो जून तक डीएसडी के अभिकर्ताओं द्वारा उन्हें मात्र 50-60 फीसदी राशन ही उपलब्ध कराया है. बाकी 50 फीसदी राशन की आपूर्ति में अभिकर्ताओं को 16-17 जून तक का समय लग जायेगा. ऐसे में दो माह का वितरण समय पर कैसे संभव हो सकेगा. डीलरों ने मार्जिन मनी का शीघ्र भुगतान, माप-तौल में पारदर्शिता, कोविड-काल के राशन का समाधान की मांग रखी. साथ ही आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीलर्स प्रतिनिधि को भी बुलाये जाने की बात कही. प्रदर्शन में हीरा लाल प्रसाद यादव, मनोज बैठा, विनोद चौधरी, जगतराय, रामपुकार साह, राम बाबू पटेल, ओम देव, सहींद्र पासवान, मुकेश, शंभु रजक, अमरेश, महेश पासवान, प्रमोद राम, प्रगोद दास, राम सेवक, सुनील साह, राजा यादव, प्रमोद चौधरी, हरेंद्र, पानिकी, वसंत राम, सुरेश सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें