नगर निगम में टला सफाई कर्मियों का आंदोलन
::: धरना पर बैठने के कुछ देर बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल करते हुए यूनियन नेताओं से की वार्ता
मुजफ्फरपुर नगर निगम में सफाई कर्मियों की मानदेय वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर शुरू होने वाला आंदोलन फिलहाल टल गया है. नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता के बाद कर्मचारी यूनियन ने अपना दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया और अगले सप्ताह से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है. नगर निगम कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी का कार्यक्रम तय किया था. इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी. गुरुवार को निगम कार्यालय में कर्मचारियों के साथ यूनियन नेता धरना पर बैठे. लेकिन, कुछ देर बाद ही वार्ता के लिए प्रशासन ने बुलाकर आंदोलन को स्थगित करने का आग्रह किया. इसमें यूनियन के प्रमुख नेता अशोक कुमार सिंह, अशोक राय, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य शामिल थे. प्रशासन ने सफाई कर्मियों की मानदेय बढ़ाने से संबंधित फैसले को एक माह के भीतर लागू करने की बात कही है. इस आश्वासन के बाद, यूनियन ने फिलहाल अपने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब एक माह बाद स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है