छात्र संवाद : तीन बार आवेदन जमा करने के बाद भी नहीं मिली डिग्री

Degree not received even after submitting

By ANKIT | June 9, 2025 7:33 PM
an image

:: पेंडिंग परिणाम की भी समस्या से अधिकारियों को कराया अवगत :: ग्रीष्मावकाश के कारण काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं समस्या लेकर पहुंचे ——————— वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. हालांकि, ग्रीष्मावकाश होने के कारण काफी कम संख्या में छात्र समस्याएं लेकर इसमें पहुंचे. डिग्री आ आवेदन लेकर वैशाली से पहुंचे छात्र ने बताया कि दो बार आवेदन काउंटर पर जमा करा चुके हैं, लेकिन तीन महीने बीत जाने पर भी अबतक डिग्री नहीं बन सकी है. छात्र ने कहा कि उसका परिणाम ठीक था. अंतिम वर्ष का अंकपत्र भी उसके पास है. इसपर कहा गया कि आवेदन की स्थिति टीआर में देखने से ही पता चल सकेगा कि डिग्री क्यों नहीं बन सकी. बीएड कोर्स की एक छात्र कम अंक मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थी. उसे कहा गया कि आरटीआइ से कॉपी निकालकर देख लें. पेंडिंग परिणाम की समस्या लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाकर परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है. छात्र को बताया गया कि वे मेमो और उपस्थिति की कॉपी लगाकर आवेदन दें. परिणाम ठीक हो जाएगा. फॉर्म भरने से वंचित रह गए वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी भी अपनी समस्या लेकर छात्र संवाद में पहुंचे थे. छात्र संवाद में बताया गया कि पिछले छात्र संवाद में जिन विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं बताकर आवेदन दिया था. अधिकतर मामलों की निष्पादन कर दिया गया है. विद्यार्थियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने की. मौके पर डिप्टी कंट्रोलर डॉ रेणु बाला और डॉ आनंद प्रकाश दूबे समेत परीक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version