मुजफ्फरपुर. गाड़ी संख्या-15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस सोमवार की देर रात 12 बजे के बाद खुली. ट्रेन को 10 घंटा रि-सिड्यूल किया गया था. ऐसे में यात्रियाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय दोपहर के 2 बजे था. बता दें कि गाड़ी संख्या- 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 घंटे लेट हो कर शाम के चार बजे के करीब मुजफ्फरपुर पहुंची, जिसके कारण जाने वाली रैक को रि-सिड्यूल किया गया. ऐसे में यात्रियों को देर रात तक इंतजार करना पड़ा. इसके साथ ही गाड़ी 09070 समस्तीपुर उधना स्पेशल 17 घंटे लेट हो कर रात के दस बजे के करीब मुजफ्फरपुर पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें