जल-जीवन-हरियाली : सरकारी पोखर और मन के जीर्णोद्धार में देरी, मांगी रिपोर्ट

Delay in renovation of mind, report sought

By Prabhat Kumar | June 26, 2025 9:02 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सरकारी पोखरों और ”मन” (झीलों/तालाबों) के जीर्णोद्धार का कार्य जिम्मेदार पदाधिकारियों की सुस्त कार्यशैली के कारण बाधित हो रहा है. इस पर लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को तुरंत पोखरों और मन से संबंधित रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है, ताकि जीर्णोद्धार का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. बताया गया कि इन जलाशयों के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित अंचल कार्यालयों से योजनाओं का खाता, खेसरा और रकबा (क्षेत्रफल) प्राप्त कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया था, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. डीएम ने भी 13 जून को एक बैठक में खाता, खेसरा और रकबा प्राप्त करने के लिए कहा था, इसके बावजूद इस दिशा में अब तक कोई काम नहीं हुआ है. कार्यपालक अभियंता ने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत अंचल कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर यह जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि रिपोर्ट तैयार करते समय पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले सरकारी पोखर और मन का चयन किया जाना है. इस लापरवाही के कारण महत्वपूर्ण जल संरक्षण और संवर्धन का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे भविष्य में जल संकट की स्थिति और गंभीर हो सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version