दिल्ली जाने वाली ट्रेन 16 तो मुंबई स्पेशल 32 घंटे लेट, गर्मी में बेचैन हुए यात्री

दिल्ली जाने वाली ट्रेन 16 तो मुंबई स्पेशल 32 घंटे लेट, गर्मी में बेचैन हुए यात्री

By LALITANSOO | May 23, 2025 8:09 PM
feature

:: बरौनी-दिल्ली का सुबह से इंतजार करते रहे यात्री, शाम में पहुंची गाड़ी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गर्मी के बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के घंटों रि-शिड्यूल होने से यात्रियों की हालत खराब हो गयी. शुक्रवार सुबह से ही स्टेशन पर फंसे यात्री भीषण गर्मी और उमस से बेहाल नजर आये. जानकारी के अभाव में दर्जनों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या-02563 स्पेशल रि-शिड्यूल होने के कारण सुबह के 9.35 के बजाये सात घंटे लेट होकर 4.21 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार चलने वाली 05283 स्पेशल 16 घंटे रि-शिड्यूल होने के कारण देर रात खुली. यात्री संजीव झा, रोहन रंजन, ऋषव, अमित कुमार ने बताया कि सुबह से ही स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. गर्मी में बच्चों के साथ बहुत परेशानी हो रही है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या- 02570 नयी दिल्ली दरभंगा स्पेशल 11 घंटे से अधिक लेट हो कर देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके साथ ही मुंबई से रक्सौल चलने वाली गाड़ी संख्या-05558 रि-शिड्यूल होने के कारण 32 घंटे लेट चल रही है. इसको लेकर यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की है.

रेलवे के अधिकारियों ने कहा

सोनपुर मंडल सहित अलग-अलग डिविजन के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, यात्रियों का आरोप था कि रेलवे की तरफ से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी जिससे उन्हें इतनी परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version