मुजफ्फरपुर. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एनआइए एक्ट के आरोपी प्रभात कुमार की गिरफ्तारी को लेकर शहर पहुंची. नगर थाने की पुलिस के सहयोग केक आरोपी के गोला रोड स्थित ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन, वह फरार मिला है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि चेक बाउंस के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पहुंची थी. उसके खिलाफ कोर्ट से नन बेलेबल वारंट व कुर्की निकला हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम शहर में कैंप कर रही है. नगर थानेदार का कहना है कि दिल्ली पुलिस आयी है. उनकी कार्रवाई चल रही है. रेड पूरी होने के बाद पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें