मुजफ्फरपुर . तीस हजारी कोर्ट दिल्ली से जारी सम्मन तामिला लेकर रविवार को पुलिस नगर थाने पर पहुंची. इस दौरान बताया गया कि तिलक मैदान रोड स्थित एक स्टोर मालिक के नाम से जारी सम्मन तामिला कराना है. जिसके बाद नगर पुलिस की सहयोग से दिल्ली पुलिस ने उक्त आरोपित के स्टोर पर पहुंच सत्यापन कर सम्मन तामिला करा वापस लौट गयी. बताया गया कि आरोपित का नाम अनुश्री है. तिलक मैदान रोड स्थित उसका स्टोर है.
संबंधित खबर
और खबरें