डी-16
आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी को लेकर आयी हैं कई शिकायतें
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर (12558) को लेकर तस्वीर व वीडियो के साथ सोनपुर मंडल के अधिकारियों के साथ इसीआर को शिकायत की गयी है. मामले में सोनपुर से लेकर लखनऊ मंडल तक जांच शुरू हो गयी है. ट्रेन के भीतर तस्वीर व वीडियो के जरिये बताया गया है कि आनंद विहार टर्मिनल पर पैंट्रीकार स्टाफ व अन्य की मिलीभगत से यह अवैध गतिविधि संचालित हो रही है. जिसमें बिना टिकट या अनियमित टिकट वाले यात्रियों से 1,500 से 2 हजार रुपये लेकर पैंट्रीकार में बिठाकर ले जाते हैं. इन यात्रियों को अक्सर सामान रखने की जगह या अन्य असुविधाजनक स्थानों पर छिपाकर ले जाया जाता है.
23 अप्रैल को ट्रेन में हुई थी जांच
शिकायत के बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर सोनपुर मंडल लगातार निगरानी कर रहा है. 23 अप्रैल को टीटीइ टीम के द्वारा गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक जांच की गयी. इसमें ज्यादातर आनंद विहार से मुरादाबाद, लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक अवैध रूप से पेंट्रीकार में बैठा कर लाया जाता है. वहीं डीआरएम लखनऊ की ओर से बताया गया है कि पेंट्रीकार, पावर कार, कोच लॉबी बेड रोल एरिया की सघन जांच की जा रही है.
राजस्व नुकसान व सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है