Muzaffarpur Newsदो हजार में बगैर टिकट दिल्ली ले जाते हैं पैंट्रीकार वाले

दो हजार में बगैर टिकट दिल्ली ले जाते हैं पैंट्रीकार वाले

By LALITANSOO | April 25, 2025 9:28 PM
feature

डी-16

आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी को लेकर आयी हैं कई शिकायतें

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर (12558) को लेकर तस्वीर व वीडियो के साथ सोनपुर मंडल के अधिकारियों के साथ इसीआर को शिकायत की गयी है. मामले में सोनपुर से लेकर लखनऊ मंडल तक जांच शुरू हो गयी है. ट्रेन के भीतर तस्वीर व वीडियो के जरिये बताया गया है कि आनंद विहार टर्मिनल पर पैंट्रीकार स्टाफ व अन्य की मिलीभगत से यह अवैध गतिविधि संचालित हो रही है. जिसमें बिना टिकट या अनियमित टिकट वाले यात्रियों से 1,500 से 2 हजार रुपये लेकर पैंट्रीकार में बिठाकर ले जाते हैं. इन यात्रियों को अक्सर सामान रखने की जगह या अन्य असुविधाजनक स्थानों पर छिपाकर ले जाया जाता है.

23 अप्रैल को ट्रेन में हुई थी जांच

शिकायत के बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर सोनपुर मंडल लगातार निगरानी कर रहा है. 23 अप्रैल को टीटीइ टीम के द्वारा गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक जांच की गयी. इसमें ज्यादातर आनंद विहार से मुरादाबाद, लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक अवैध रूप से पेंट्रीकार में बैठा कर लाया जाता है. वहीं डीआरएम लखनऊ की ओर से बताया गया है कि पेंट्रीकार, पावर कार, कोच लॉबी बेड रोल एरिया की सघन जांच की जा रही है.

राजस्व नुकसान व सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version