राहगीर से छीने मोबाइल से जोमैटो व डोमिनोज में किया ऑर्डर, डिलिवरी ब्वॉय से पिस्टल दिखा की लूटपाट

delivery boys become the target

By CHANDAN | March 31, 2025 8:39 PM
feature

ऑनलाइन लूट का नया तरीका, डिलीवरी ब्वॉय बने निशाना अहियापुर में अपराधियों का गिरोह सक्रिय, पिस्तौल के बल पर लूटपाट ज़ीरोमाइल चौक पर घटना, रात 9:30 बजे मोबाइल से किया था ऑर्डर डिलीवरी ब्वॉय ने अहियापुर थाने में दर्ज कराई लिखित शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर में राहगीरों से छीने गए मोबाइल फोन से अपराधियों ने जोमैटो पर ऑनलाइन चिकन और डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर करके लूटपाट करने का नया तरीका अपनाया है़ घटना ज़ीरोमाइल चौक के पास एक फील्ड में हुई़ रविवार रात पिस्तौल के बल पर दो डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की गयी़ विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गयी़ इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है़ जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अनिल कुमार (कच्ची-पक्की, सदर थाना क्षेत्र) और डोमिनोज डिलीवरी ब्वॉय सुधांशु कुमार (परमजीवर-ताराजीवर, हथौड़ी थाना) लूट का शिकार हुए़ मामले को लेकर सुधांशु कुमार ने सोमवार को अहियापुर थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सुधांशु कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि वह अखाराघाट रोड स्थित डोमिनोज पिज्जा में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. रविवार की रात साढ़े नौ बजे पिज्जा का एक ऑर्डर लेकर जीरोमाइल चौक के समीप आदित्य विजन के सामने एक फील्ड में गया. वहां पहुंचते ही उसके गाड़ी का चाबी छीन ली. उसको पिस्तौल सटा दिया़ इसके बाद मोबाइल फोन, डोमिनोज का कलेक्शन 4000 रुपये और उसका पर्सनल 3000 रुपये छीन लिये. अपराधियों ने जो ऑर्डर किया था वह हॉट बैग सहित छीन लिया. विरोध करने पर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. मोबाइल का टॉर्च जलाकर अपराधी बुलाया, फिर करने लगे मारपीट डिलीवरी लेकर जब वह फील्ड में पहुंचा तो एक युवक उसको टॉर्च की रोशनी जला कर अपने पास बुलाया. जैसे ही वह डिलीवरी निकालने लगा कि उसको चारों तरफ से तीन- चार अपराधियों ने घेर लिया. उसके साथ मारपीट की़ पिस्टल सटा कर मोबाइल फोन व नकदी लूट लिये. हॉटपॉट भी छीन लिया. तीनों पीड़ित एक साथ थाने पहुंच घटना की दी जानकारी जानकारी के अनुसार, रविवार की रात साढ़े आठ बजे के आसपास बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा के रहने वाले राजा पासवान का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया. उसी मोबाइल से पहले बदमाशों ने पहले जोमैटो पर ऑर्डर करके चिकन व चावल मंगाया. उसका ऑर्डर जब अनिल कुमार लेकर गया तो उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की. इसके बाद जोमैटो से पिज्जा का ऑर्डर लेकर सुधांशु पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर सारा सामान लूट लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version