नलजल योजना के खुदाई से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, 1.43 लाख क्षतिपूर्ति की मांग

Demand for compensation of Rs 1.43 lakh

By KUMAR GAURAV | May 22, 2025 7:23 PM
an image

– आइओसीएल के अधिकारी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र – खुदाई से पूर्व काम कर रही एजेंसी आइओसीएल की टीम को करे सूचित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नलजल योजना के काम के दौरान जेसीबी की खुदाई से दो जगह क्षतिग्रस्त हुए गैस पाइपलाइन नुकसान पहुंचा. खुदाई से पूर्व काम कर रही एजेंसी आइओसीएल की टीम के साथ सामांजस्य बना ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी. इसके क्षतिपूर्ति को 1.43 लाख रुपये उपलब्ध कराने के लिए लेकर आइओसीएल के अधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि बियाडा फेज टू में मेन गेट पर नलजल योजना को लेकर खुदाई की गयी, इससे गैस पाइपलाइन को क्षति पहुंची, जिसे दुरुस्त करने में 1,00,345 रुपये का खर्च आया. वहीं एमआइटी मेन गेट लक्ष्मी चौक के पास हुई खुदाई से पाइपलाइन को क्षति पहुंची, जिसे दुरुस्त करने में 43,339 रुपये खर्च हुए. क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान को लेकर कंपनी का खाता नंबर भी दिया गया है. पत्र में बताया कि गैस पाइप लाइन उच्च ज्वलनशील है. जहां भी पाइप लाइन बिछायी गयी है, वहां इमरजेंसी रेसपॉस के लिए जगह जगह पोल व बोर्ड पर वार्निंग बोर्ड कंपनी द्वारा लगाये गये. जिस पर इमरजेंसी नंबर अंकित है. जहां भी गैस पाइपलाइन बिछी हुई है वहां कार्य करने के दौरान एजेंसी को खुदाई से पूर्व हमारी टीम को सूचित करे तो इस तरह की घटना नहीं घटेगी. ऐसे में अनुरोध करते हुए कहा कि जो भी एजेंसी नल जल योजना का काम कर रही है उन्हें गैस पाइपलाइन वाली जगह पर खुदाई से पूर्व हमारी टीम के साथ को-ऑर्डिनेशन को लेकर निर्देशित करे ऐसी समस्या ही सामने नहीं आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version