मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दीघरा बटलर पथ पर स्थित प्रथम किलोमीटर में बने आरसीसी पुल के पहुंच पथ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल-1 ने मौजा दीघरा, रामपुर साह और मुशहरी अंचल में 0.20 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला भू-अर्जन विभाग से राशि की मांग की है. यह मांग पुल के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने और शेष कनेक्टिविटी को पूरा करने के लिए की गयी है. उम्मीद है कि राशि उपलब्ध होने के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और पहुंच पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. बटलर-दीघरा पथ एक महत्वपूर्ण सड़क है. इस पथ पर दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया है. इस पुल के पहुंच पथ (एप्रोच पथ) के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. इस एप्रोच पथ का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए विभाग सक्रिय है.लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें