दीघरा बटलर पथ पर पुल के पहुंच पथ के लिए राशि की मांग

Demand for funds for the approach road to the bridge

By Prabhat Kumar | July 23, 2025 8:09 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दीघरा बटलर पथ पर स्थित प्रथम किलोमीटर में बने आरसीसी पुल के पहुंच पथ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल-1 ने मौजा दीघरा, रामपुर साह और मुशहरी अंचल में 0.20 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला भू-अर्जन विभाग से राशि की मांग की है. यह मांग पुल के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने और शेष कनेक्टिविटी को पूरा करने के लिए की गयी है. उम्मीद है कि राशि उपलब्ध होने के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और पहुंच पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. बटलर-दीघरा पथ एक महत्वपूर्ण सड़क है. इस पथ पर दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया गया है. इस पुल के पहुंच पथ (एप्रोच पथ) के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. इस एप्रोच पथ का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए विभाग सक्रिय है.लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version