वाइन सप्लाई के लिए लेडी गैंग की बढ़ी मांग, पत्नी और मरीज बनकर माफियाओं तक पहुंचा रही खेप

लेडी गैंग की बढ़ी मांग, पत्नी और मरीज बनकर शराब माफियाओं तक पहुंचा रही खेप

By CHANDAN | May 3, 2025 10:29 PM
an image

शराब तस्करी का नया तरीका : जिले में शराब तस्करी के नेटवर्क में डेढ़ दर्जन लेडी सक्रिय : 2500 से 5000 रुपये तक शराब की एक खेप लाने की करती है डिमांड : कार, एंबुलेंस व ऑटो में धंधेबाज की फैमिली बनकर बैठती है लेडी किंग चंदन सिंह , मुजफ्फरपुर शराब तस्करों के बीच में इन दिनों वाइन सप्लाई के लिए महिलाओं की मांग बढ़ गयी है. इनको अब लेडी गैंग के नाम से जाना जाने लगा है. शराब माफिया सप्लाई के लिए इस गैंग की धड़ल्ले से मांग कर रहे है. कार, एंबुलेंस व छोटी गाड़ियों से पड़ोसी राज्य से शराब की तस्करी करने वाले माफिया इनको मुंह मांगी रकम देते हैं. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देने के लिए कभी लेडी वाइन किंग के नाम से मशहूर महिलाओं को अपनी पत्नी, कभी बहन व एंबुलेंस में अगर बैठी हो तो मरीज बना दे रहा है. बीते दिनों उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी से एंबुलेंस से जो उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप पकड़ी थी. उस एंबुलेंस में शराब की खेप सिलीगुड़ी से लाने के लिए शराब माफिया सन्नी राय ने दो महिलाओं (लेडी वाइन सप्लाई गिरोह) को अपने साथ ले गया था. उसको एक खेप के लिए 2500 रुपये व खाना- पीना दिया था. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम दोनों महिलाओं को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी थी. लेकिन, गिरफ्तार एंबुलेंस चालक मो. मजहर ने दोनों के नाम- पते के बारे में जानकारी दी थी. उत्पाद विभाग की टीम दोनों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटा रही है. लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से जिले में 15 से अधिक महिलाएं सक्रिय हैं, जिनका शराब धंधेबाज पड़ोसी राज्य से शराब की खेप लाने में इस्तेमाल करते हैं. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के शराब धंधेबाज अब ज्यादा छोटी गाड़ियों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कार, एंबुलेंस, पार्सल वैन, ऑटो से शराब की खेप मंगवा रहे हैं. उत्पाद विभाग व पुलिस टीम को चकमा देने के लिए अपनी गाड़ी में दो तीन महिलाओं को बैठा लेते हैं. जरूरत पड़ने पर बच्चों को भी ले आते हैं. ऐसी महिलाएं शराब धंधेबाजों के बीच में लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से फेमस है. उत्पाद टीम उनकी तलाश कर रही है. अब तक की जांच में 18 से अधिक महिलाएं इस ग्रुप से जुड़ी है. उनकी सूची तैयार की जा रही है. :: गरीब महिलाओं का शराब तस्कर करते हैं इस्तेमालपड़ोसी राज्य से शराब तस्करी करके लाने के लिए शराब धंधेबाज गांव की गरीब व कम पढ़ी लिखी महिलाओं को अपने साथ जोड़ते हैं. उसको एक खेप के लिए 2500 से पांच हजार रुपये तक दिया जाता है. जिनके पास अच्छे कपड़े नहीं होते हैं, उनको कपड़े भी देता है. अगर फैमिली दिखाना है तो महिला को उनके बच्चों को भी साथ ले जाने के लिए कहा जाता है. उसके लिए अलग से पैसे दिये जाते हैं. बयान:: दूसरे राज्यों से शराब तस्करी में अब माफिया महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. अपनी गाड़ी में पत्नी व एंबुलेंस में मरीज बनाकर बैठा देते हैं. ऐसी महिलाएं जिले के शराब धंधेबाजों के बीच में लेडी वाइन सप्लाई किंग के नाम से फेमस हो गयी है. उनको चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा. दीपक कुमार सिंह, उत्पाद थानेदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version