Bihar Teacher: बिहार में 3 शिक्षकों पर गिरी गाज, DEO ने इस वजह से की बड़ी कार्रवाई

Bihar Teacher: बिहार के मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना तीन शिक्षकों को भारी पड़ गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि एक शिक्षक का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 3:14 PM
an image

Bihar Teacher: बिहार के मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के तहत लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने मतदाता सूची अद्यतन जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही एक शिक्षा सेवक का वेतन भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी का निर्देश

नगर आयुक्त की अनुशंसा पर भगवानपुर मुशहरी के मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षा सेवक सह BLO जगलाल चौधरी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका गया है. वहीं मथुरापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सह BLO रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा कार्यालय, मुशहरी बनाया गया है.

तीन निलंबन, तीन ब्लॉक ऑफिस बने अस्थायी मुख्यालय

कांटी विधानसभा क्षेत्र के तहत उमवि प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक सह बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. उनका मुख्यालय अब प्रखंड शिक्षा कार्यालय मड़वन निर्धारित किया गया है. इसी तरह केशरावां के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक सह BLO राज कुमार दास को भी निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी है. उन्हें फिलहाल प्रखंड शिक्षा कार्यालय कुढ़नी से जोड़ा गया है.

मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर अब नहीं मिलेगी माफी

डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची अद्यतन जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी बीएलओ और शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे समयबद्ध, निष्पक्ष और जिम्मेदारी से कार्य पूरा करें, अन्यथा आगे और भी कड़ी कार्रवाई होगी.

Also Read: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version