वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सरकारी व निजी स्कूलों व अन्य किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है. 09 से 14 उम्रवाली बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाये जा रहे हैं. पहले चरण में टीकाकरण सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ अन्य किशोरियों को भी लगाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब सप्ताह में दो दिन सरकारी व निजी विद्यालय में टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. जबकि सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में हर दिन टीके लग रहे हैं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि 1560 किशोरियों को टीके लगाये जा चुके हैं. हर दिन सदर अस्पताल के एमसीएच व एसकेएमसीएच में टीके लग रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें