मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
क्या है मामला?
मामले की गंभीरता को देखते हुए, कुढ़नी के बाद जिन अन्य प्रखंडों- औराई व बंदरा में भी अवधेश ने काम किया था, वहां से भी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है. इसका उद्देश्य यह है कि सभी तथ्यों को संकलित करके आगे की कानूनी और विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा सके. बताया जा रहा है कि आरोपित पंचायत सचिव की पत्नी ने विभागीय कार्यवाही को स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद जांच अधिकारी ने डीपीआरओ से पूरी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. अब जल्द ही इस मामले में विभागीय कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है