प्रति किलोमीटर कर्मियों की तैनाती कर बांध की करें निगरानी

Deployment of personnel per kilometer

By Prabhat Kumar | June 30, 2025 9:51 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की एक टीम के साथ बागमती और लखनदेई नदियों के तटबंधों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान, टीम के साथ डीएम ने औराई के जनाढ़ बेनीपुर, राजखंड और कटरा के बर्री पंचायत में नवादा स्थल का निरीक्षण कर नदी का जलस्तर और जल प्रवाह को देखा और बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.प्रति किलोमीटर के हिसाब से कर्मियों की तैनाती कर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा. साथ ही, बागमती और लखनदेई नदी में जलस्तर बढ़ने पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की पूर्व तैयारी के बारे में भी जानकारी ली.लखनदेई नदी स्थित तटबंधों के 11 स्थानों पर कटाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को दिया. कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण ने बताया कि पर्याप्त संख्या में सैंड बैग तैयार हैं, जिनका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा. इस पर डीएम ने औराई और कटरा में सैंड बैग के भंडारण और गुणवत्ता की जांच करने व रिपोर्ट देने का निर्देश अंचलाधिकारी, औराई और कटरा को दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने पर तटबंध पर जगह-जगह पानी का दबाव बढ़ जाता है, जिस पर त्वरित रूप से सुरक्षात्मक कार्रवाई की आवश्यकता होती है. उन्होंने पूरी तैयारी करने को कहा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version