आधार सत्यापन में सुस्ती पर उप विकास आयुक्त नाराज, कार्रवाई की चेतावनी

Deputy Development Commissioner angry

By Prabhat Kumar | June 19, 2025 9:03 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य सरकार के पोर्टल पर आधार कार्ड सृजन से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन में बरती जा रही ढिलाई पर उप विकास आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सभी राजस्व पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर अवगत कराया है कि जिले में सत्यापन का काफी कार्य लंबित है.डीडीसी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्राचार के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद सत्यापन कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है. उन्होंने इस लापरवाही को “कार्यशैली में स्वेच्छारिता ” और गंभीर चूक बताया है. डीडीसी ने सभी राजस्व पदाधिकारियों को तत्काल आधार कार्ड सृजन से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन पूरा करने और इसे राज्य सरकार के पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है, ताकि मुख्यालय स्तर से इसकी निगरानी की जा सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों के नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, और इससे संबंधित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं. हालांकि, इनके सत्यापन में हो रही देरी पर डीडीसी ने कड़ी आपत्ति जताई है, क्योंकि यह सीधे तौर पर नागरिकों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को बाधित कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version