Bihar Police Transfer: तिरहुत रेंज में तबादलों की बड़ी कार्रवाई, 4 साल से जमे 1059 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों में भेजा गया

Bihar Police Transfer: तिरहुत रेंज में चार साल से अधिक समय से एक ही जगह तैनात 1059 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. DIG चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई तबादला बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

By Paritosh Shahi | June 14, 2025 8:04 PM
an image

Bihar Police Transfer: तिरहुत रेंज के एक जिला में चार साल से अधिक समय से जमे 1059 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा के कार्यालय में शनिवार को आयोजित तबादला बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगी है. मुजफ्फरपुर जिला से कुल 401 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इसमें नौ इंस्पेक्टर शामिल है.

किसे कहां भेजा गया

अभियोजन कोषांग प्रभारी (Prosecution Cell Incharge) विजय कुमार सिन्हा को सीतामढ़ी, डीआइयू प्रभारी सीतामढ़ी, देवरिया थानेदार राम विनय कुमार को वैशाली, कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद को सीतामढ़ी, भवनाथ कुमार को शिवहर , साहेबगंज थानेदार सिकंदर कुमार को वैशाली, सदर थाने के पर्यवेक्षी पदाधिकारी राजकुमार को वैशाली , मीनापुर थानेदार संतोष कुमार रजक को वैशाली व रवि कुमार गुप्ता को वैशाली जिला में ट्रांसफर किया गया है.

मुजफ्फरपुर में 98 दारोगा का ट्रांसफर

मुजफ्फरपुर जिला के 98 दारोगा का तबादला किया गया है. इनमें नगर थाने के अपर थानेदार मोहन कुमार को वैशाली, ट्रैफिक थाने में संवेदना स्नेही को सीतामढ़ी, विनोद दास को वैशाली, हीरालाल पासवान को सीतामढ़ी तबदाला किया गया है. साथ ही जिला बल से दो प्रशिक्षु दारोगा ,12 जमादार , 11 हवलदार, दो चालक हवलदार , सिपाही 244 व चालक सिपाही 23 शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार में 18 IPS का ट्रांसफर, पटना के नये SSP बने कार्तिकेय शर्मा, स्वीटी सेहरावत को मिली यहां की जिम्मेदारी

बैठक में कौन-कौन रहे शामिल

वैशाली जिला के छह इंस्पेक्टर , 102 दारेगा, नौ जमादार व 218 सिपाही शामिल है. सीतामढ़ी जिला के पांच इंस्पेक्टर , 43 दारोगा , सात जमादार व 159 सिपाही शामिल है. चारों जिला में कुल 21 इंस्पेक्टर , 243 दारोगा, 25 जमादार , 29 हवालदार , 669 सिपाही व 57 चालक सिपाही शामिल है. तबादला बोर्ड की बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी, सीतामढ़ी एसपी और शिवहर एसपी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version