पुण्यतिथि : दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ ही जनकवि

पुण्यतिथि : दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ ही जनकवि

By LALITANSOO | April 24, 2025 8:20 PM
feature

डी-24

एलएस कॉलेज में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. दिनकर पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ ही जनकवि भी थे. कॉलेज के स्टाफ काउंसिल की भी बैठक हुई. इसमें शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. एजेंडे में मुख्य रूप से कॉलेज छात्रावास को दोबारा खोलने, नैक मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा, कॉलेज की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के उपाय, विभागों के शोध कार्यों में कॉलेज प्रशासन के सक्रिय सहयोग, शिक्षण गुणवत्ता सुनिश्चित रखने सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया. बैठक में कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो संजीव मिश्रा, सचिव डॉ राजीव, सीनेटर डॉ साजिदा अंजुम व डॉ अर्धेंदु ने भी अपने विचार रखे. मौके पर प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो पुष्पा, प्रो विजय मौजूद थे. 23

दिनकर आग, राग व विराग के कवि

रामेश्वर महाविद्यालय के भाषा परिवार के तहत हिंदी विभाग की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर “शब्दों का सूरज दिनकर ” विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी है. मुख्य अतिथि विवि में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो कुमारी आशा ने सच्चे अर्थों में राष्ट्र कवि बताया. उन्होंने कहा कि दिनकर का संपूर्ण साहित्य मानवतावादी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version