::: 31 अगस्त तक कार्य को पूरा करने की डेडलाइन, तेजी से निर्माण कार्य करने में जुटी है एजेंसी
::: जूरन छपरा रोड नंबर तीन व चार में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण से समस्या, कानूनी व प्रशासनिक मदद से अतिक्रमण मुक्त होगा रास्ता
देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर
जूरन छपरा के मरीजों के अटेंडेंट को मिलेगी राहत
3.8 किलोमीटर लंबा पाथ-वे व साइकिल ट्रैक बना
समझे सिकंदरपुर मन के किस हिस्से में क्या हैं सुविधाएं
लेक वन (मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे) :
लेक टू (डीएम आवास के पीछे/करबला रोड के पश्चिम) :
इस हिस्से में चारों तरफ से पाथ-वे और साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है. साथ ही धोबी और छठ घाट भी बने हैं. जूरन छपरा की कनेक्टिविटी सीधे लेक टू से होगी, जिससे लोग मरीन ड्राइव रोड के रास्ते लक्ष्मी चौक पर निकल सकेंगे.लेक थ्री (रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे) :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है