Muzaffarpur Metro: 21 किमी लंबी होगी मुजफ्फरपुर मेट्रो, रूट और स्टेशन के नाम को लेकर इस दिन महामंथन
Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर मेट्रो रूट और स्टेशन का नाम शहर के माननीय 11 नवंबर को तय करेंगे. इसके लिए विभाग ने 30 सितंबर को पत्र जारी कर 10 दिनों के अंदर बैठक करने का आदेश दिया था. 3 सितंबर को विभाग ने राइट्स सर्वे रिपोर्ट नगर निगम को भेज दी है.
By Anand Shekhar | October 28, 2024 8:11 PM
Muzaffarpur Metro: राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी तेजी से मेट्रो का काम शुरू होगा. धरातल पर काम शुरू करने से पहले कागजी कवायद तेज हो गयी है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी गयी प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट के बाद अब नगर निगम के माननीय इसपर 11 नवंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे से टाउन हॉल में महामंथन करेंगे.
राइट्स के रिपोर्ट के आधार पर तय होगा आम और रूट
महामंथन के बाद निकलने वाले निष्कर्ष के आधार पर प्रस्ताव को संशोधित कर नगर विकास एवं आवास विभाग से मंजूरी मिलेगी. इस दौरान राइट्स की तरफ से सौंपी गयी टेक्निकल रिपोर्ट के आधार पर स्टेशन का नाम व रूट तय करने पर फैसला होगा.
मेट्रो रूट व स्टेशन का नाम तय करेंगे शहर के माननीय
विभाग से मिले निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने मेयर, उप मेयर सिकम पार्षदों के साथ मीटिंग करने की तिथि तय करते हुए पत्र जारी कर दिया है. यानी, राइट्स के सर्वे में चयनित किये गये मेट्रो रूट, स्टेशन आदि का जो नाम होगा. वह शहर के माननीय की मंजूरी के बाद फाइनल होगा.
राइट्स के एक्सपर्ट भी रहेंगे मौजूद
इस मीटिंग में राइट्स के भी अधिकारी व सर्वे कर डीपीआर बनाने वाले टेक्निकल एक्सपर्ट मौजूद होंगे. बता दें कि विभाग की तरफ से इस कार्य को पूर्ण करने के लिए लगभग एक महीने से कहा जा रहा है. लेकिन, इसे अब तक मेयर, उप मेयर व पार्षदों के साथ नगर निगम मीटिंग आयोजित नहीं कर सका है.
राइट्स ने जो प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अनुसार, दो मेट्रो कॉरिडोर होगा, जिसकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर की होगी. सबसे बड़ा कॉरिडोर बखरी से रामदयालु नगर तक का होगा, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर की होगी. वहीं, दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक का होगा. इसकी लंबाई 7.2 किमी की है. विभाग की तरफ से औपचारिक मंजूरी मिल गयी है. अब स्थानीय स्तर पर मीटिंग के बाद माननीय से मिलने वाली मंजूरी के बाद इसपर आगे की कार्रवाई होगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.