दीपक- 22
सहरसा की रहनेवाली सलमा को
वैशाली एक्सप्रेस से उतारा
जंक्शन से एंबुलेंस पर सदर अस्पताल पहुंचाया, चल रहा इलाज
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नयी दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस (12554) में गर्भवती को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. शुक्रवार शाम जंक्शन पर उतार कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है. सहरसा के सोर बाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव की रहनेवाली सलमा (पति मो इमरान), बी-5 कोच में पति के साथ यात्रा कर रही थी. नयी दिल्ली से यात्रा शुरू होने पर सलमा ठीक थी, लेकिन छपरा से पहले अचानक दर्द उठा. उन्होंने तत्काल टीटीइ को इसकी सूचना दी. टीटीइ ने सोनपुर कंट्रोल को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में मदद दी जाये. इसपर स्टेशन प्रबंधक अखिलेश सिंह ने आरपीएफ, जीआरपी व डॉक्टर शालीग्राम चौधरी को कोच में भेजा. स्टेशन पर एंबुलेंस भी खड़ा करा दिया गया. जैसे ही ट्रेन जंक्शन पहुंची, सलमा को तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है