रेलवे स्टेशन पर सामान जांच को लेकर यात्री और जीआरपी में विवाद

रेलवे स्टेशन पर सामान जांच को लेकर यात्री और जीआरपी में विवाद

By LALITANSOO | June 24, 2025 8:08 PM
an image

:: सार्वजनिक जगह पर सामान जांच से किया इनकार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जंक्शन पर मंगलवार की अहले सुबह जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20504) से उतरे यात्रियों के सामान की चेकिंग शुरू की गयी. जांच प्रक्रिया के बीच एक ही साथ यात्रा कर रहे दो यात्रियों, गौतम अरोड़ा और आशीर्वाद आनंद ने सार्वजनिक स्थान पर अपने सामान की जांच करवाने से साफ इनकार कर दिया. उनके इस रवैये से जीआरपी टीम को संदेह हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस छिड़ गयी. मामला बढ़ने पर यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने तत्काल ””रेल मदद”” ऐप पर इस घटना को टैग करते हुए शिकायत भी दर्ज करा दी. इस मामले पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे थे, और लगातार आनाकानी कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों ने जानबूझकर गलत आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी है. जबकि पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही थी. जीआरपी का कहना है कि सुरक्षा कारणों से जांच करना बेहद आवश्यक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version