ट्रेन में सीट के लिए विवाद, हुई मारपीट

रेयाज ने बताया कि सुबह छह बजे ट्रेन में चढ़ने पर उन्होंने देखा कि कुछ यात्री सीट पर सोकर मोबाइल देख रहे थे.

By LALITANSOO | July 10, 2025 6:48 PM
an image

फोटो 16

मुजफ्फरपुर.

मेमू व डेमू ट्रेनों में यात्रियों द्वारा सीट पर सो जाने से आए दिन विवाद व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. खासकर सुबह के समय चलने वाली ट्रेनों में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र जाने वाली 15556 मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी ऐसा ही केस देखने को मिला. सीट पर बैठने के लिए दो यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. यात्री रेयाज आलम ने रेलमदद व अधिकारियों से इसकी शिकायत की.हालांकि, कुछ देर बाद मामला सुलझ गया और उन्होंने दोबारा पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. रेयाज ने बताया कि सुबह छह बजे ट्रेन में चढ़ने पर उन्होंने देखा कि कुछ यात्री सीट पर सोकर मोबाइल देख रहे थे. जब उन्हें बैठने को कहा गया तो वे झगड़ा व मारपीट करने लगे. महिला कोच में भी पुरुषों के जबरन घुसने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसकी निगरानी के लिए आरपीएफ को भी निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version