::: शेड्यूल बना पारिवारिक बंटवारा में ढिलाई, रजिस्टर्ड बंटवारा में फंस रही कानूनी अड़चन
::: सीओ ऑफिस में लंबित शेड्यूल के आधार पर पारिवारिक बंटवारा के आवेदन को निष्पादित करने में ढीलई
::: वर्ष 2019 में 100 रुपये के स्टांप व निबंधन शुल्क पर पारिवारिक बंटवारा करने का कानून है लागू
देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर
बॉक्स :
पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री के नियम और अड़चनें
– यदि दादा का देहांत हो चुका है और पिता जीवित हैं, तो केवल दादा के नाम की संपत्ति ही पारिवारिक बंटवारे की श्रेणी में आयेगी.
समझे 100 रुपये की रजिस्ट्री का नियम, नहीं मिल रही सफलता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है