प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर
कुल 18 बैंकों की 343 शाखाओं ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं, जिनमें तीन निजी क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं. इन सभी बैंकों ने मिलकर किसानों को अब तक कुल 1154 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया है, जो कृषि क्षेत्र के विकास में सहायक है. इन ऋणों का नवीनीकरण (renewal) समय-समय पर किया जाता है, जिससे किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता मिलती रहती है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछली तिमाही में कुल 56,576 किसान क्रेडिट कार्ड (जिनमें नवीनीकरण भी शामिल है) निर्गत किये गये हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का ऋण कार्ड है जो किसानों को खेती के खर्चों, फसल कटाई के बाद के खर्चों, कृषि उपज विपणन ऋण, घरेलू खपत की जरूरतों, कृषि संपत्तियों के रखरखाव और कृषि से संबंधित गतिविधियों जैसे डेयरी, मत्स्य पालन आदि के लिये कार्यशील पूंजी के लिए ऋण प्रदान करता है. यह एक रिवॉल्विंग कैश क्रेडिट खाता होता है, जिससे किसान अपनी आवश्यकतानुसार पैसे निकाल सकते हैं.
केसीसी के लिए चाहिए यह दस्तावेज
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)पते का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
फसल पैटर्न (उगाई जाने वाली फसलों) का विवरण, क्षेत्रफल सहित
शपथ पत्र, जिसमें यह जानकारी हो कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज नहीं लिया है
मोबाइल नंबर (बैंक खाते से लिंक्ड होना चाहिए) करोड़
आवेदन प्रक्रिया
अपने नजदीकी बैंक की कृषि शाखा में जाएं
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है