रमना गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु अर्जुन देव का शहादत समारोह दीपक- 21 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रमना गुरुद्वारा में पांचवें गुरु अर्जुनदेव का शहादत दिवस समारोह मनाया गया. इसमें पिछले तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति भी हुई. इसके बाद दीवान सजा कर भजन-कीर्तन किया गया. गुरुद्वारा के रागी जत्था के सरदार फतेह सिंह ने कीर्तन किया. बच्चों ने भी गुरुवाणी सुनायी. बच्चों के बीच गुरु अर्जुन देव की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता करायी गयी. सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर गुरुद्वारा के बाहर शर्बत का स्टॉल लगाया गया था. यहां राहगीरों को शर्बत पिलायी गयी. इसके बाद लंगर चला कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. इस मौके पर गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरुजीत सिंह साईं, पंजाब सिंह, जितेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, रौनक सिंह, विक्की सिंह, सतनाम कौर, गुरजीत कौर, जसवीर कौर मुख्य रूप से मोजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें