उद्यमी योजनाओं में ढिलाई पर डीएम सख्त 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का आदेश
उद्यमी योजनाओं में ढिलाई पर डीएम सख्त 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का आदेश
By Navendu Shehar Pandey | March 21, 2025 12:39 AM
मुजफ्फरपुर.
उद्योग विभाग की योजनाओं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना की समीक्षा में सुस्ती बरतने वाले बैंक अधिकारियों को डीएम ने 31 मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकवार स्वीकृति एवं व्यय की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की व लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना का प्राप्त लक्ष्य 610 के विरुद्ध अब तक विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 424 ऋण स्वीकृत किए गए हैं . 303 लाभुकों को ऋण वितरित किया जा चुका है.बैठक से इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित पाए गए. इन बैंकों द्वारा न तो टारगेट पूरा किया गया और न ही बैठक में उपस्थित हुए. डीएम ने संबंधित बैंक के उच्चाधिकारी को इस आशय के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया, ताकि सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य में प्रगति लाई जा सके.
विश्वकर्मा योजना में जमानत की मांग पर नाराजगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.