औराई. औराई थाना परिसर में गुरुवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी़ अध्यक्षता सीओ गौतम कुमार सिंह ने की़ बैठक में कटरा अंचल निरीक्षक सुखसागर प्रसाद यादव व थानाप्रभारी राजा सिंह की उपस्थिति में ताजिया निकालने वाले लाइसेंस धारी को सख्त निर्देशित किया गया कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा़ साथ ही ताजिया निकालने वाले को जो रूट निर्देशित किया गया है, उसका पालन करना आवश्यक है. जुलूस में अग्नेयास्त्र, लाठी, भाला, तलवार के साथ अन्य शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा़ किसी प्रकार के भड़काउ एवं धार्मिक भाषण पर सख्त पाबंदी रहेगी़ सोशल मीडिया की अफवाहों को नजरअंदाज करने को कहा गया़ वहीं सोशल मीडिया पर धर्म-संप्रदाय को आहत करने वाले पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. सीओ ने कहा कि पर्व शांतिपूर्वक मनाए़ं पिछले वर्ष कोकिलवाड़ा, जोगिया, बलिया गांव में ताजिया पर्व पर कुछ घटनाएं घटी थीं, इसलिए इन गांवों में शुक्रवार को सीओ एवं थानाप्रभारी की उपस्थिति में वहां बैठक बुलाई गयी है़ बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. जहांगीर, जदयू अध्यक्ष बेचन महतो, मुखिया प्रतिनिधि विनोद राय, अरुण सिंह, पूर्व उप प्रमुख राकेश सिंह, मुखिया अबू बकर, सरपंच प्रतिनिधि अशरफुल कमर, मो. अंजार, मो. नुरैन, मुरारी यादव, मो. नुरैन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें