:: अधीक्षक ने मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण :: मरीजों से इलाज के बारे में ली जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थिति मॉडल अस्पताल का निरीक्षण अधीक्षक बाबू साहब झा ने मंगलवार को किया. मंगलवार को भी मरीजों की भीड़ अधिक थी. इस दौरान अधीक्षक हर विभाग के ओपीडी में जाकर चिकित्सकों और मरीजों से जानकारी ली. मरीजों से जाना कि उनका इलाज बेहतर हो रहा है. चिकित्सकों से कहा कि अगर मरीज अधिक हैं तो ओपीडी में सभी का इलाज करने के बाद ही चैंबर से उठे. मौसम में बीमारियों की संख्या अधिक बढ़ रही है. दंत, मेंटल हड्डी में चिकित्सक नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. ऑपरेशन थियेटर में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख उसे सफाई करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होने पर जमकर फटकार भी लगायी. इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. डॉक्टर को मरीजों का पहले इलाज करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि सदर अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज से पहले ही मरीज को मेडिकल रेफर कर दिया जा रहा था. इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जतायी. जब अधीक्षक ने ओटी का निरीक्षण किया तो मरीज का ऑपरेशन नहीं होने का कारण एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं आना बताया जा रहा था. सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर सदर अस्पताल में चिकित्सक नहीं आ रहे हैं तो कार्रवाई के लिये तैयार रहे.
संबंधित खबर
और खबरें