Doctors Strike: “मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी…”, OPD सेवा ठप कर हड़ताल पर गए डॉक्टर्स

Doctors Strike: बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज यानी गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ रहा है. संघ ने कई मांगें रखी हैं. पढे़ं पूरी खबर...

By Aniket Kumar | March 27, 2025 12:45 PM
an image

Doctors Strike: बिहार के शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी जिले में जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों की बायोमेट्रिक डेली अटेंडेंस के आधार पर बीते कई महीने से सैलरी रोकने से नाराज डॉक्टर्स अब एकजुट हो गए हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज यानी गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. डॉक्टरों के इस फैसले से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बुजुर्ग मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है. बता दें, हड़ताल पर गए डॉक्टरों की कई मांगें हैं. इनमें चिकित्सकों का कई महीने से रुकी सैलरी को जल्द जारी किया जाए, डॉक्टरों को डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अशिष्ट व अमर्यादित भाषा से अपमानित नहीं करने, डॉक्टरों का अस्पताल में रहने के लिए आवास के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए आदि शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) ने कहा कि सरकार गंभीरता से अगर इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो डॉक्टरों की ओपीडी सेवा आगे भी बाधित रहेगी.

OPD बंद होने से परेशान दिखे मरीज

इमरजेंसी अस्पताल में मरीजों की उमड़ रही भीड़

बता दें, डॉक्टरों के ओपीडी सेवा बहिष्कार के बाद इमरजेंसी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बेकाबू होती दिख रही है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ते मरीजों की संख्या से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में अतिरिक्त भीड़ से इमरजेंसी पर्ची काउंटर के बाहर इलाज को लेकर भीड़ बनी रही. अस्पताल की व्यवस्था चरमा गई है.

अस्पताल प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था

अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आईपीड़ी में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ाते हुए समुचित इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की है ताकि इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को कई परेशानी नहीं हो.

ALSO READ: इंसान बना हैवान! नाबालिग के साथ 10 लोगों ने की दरिंदगी, नग्न अवस्था में पड़ी मिली पीड़िता

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version