Doctors Strike: बिहार के शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी जिले में जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों की बायोमेट्रिक डेली अटेंडेंस के आधार पर बीते कई महीने से सैलरी रोकने से नाराज डॉक्टर्स अब एकजुट हो गए हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज यानी गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. डॉक्टरों के इस फैसले से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बुजुर्ग मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है. बता दें, हड़ताल पर गए डॉक्टरों की कई मांगें हैं. इनमें चिकित्सकों का कई महीने से रुकी सैलरी को जल्द जारी किया जाए, डॉक्टरों को डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अशिष्ट व अमर्यादित भाषा से अपमानित नहीं करने, डॉक्टरों का अस्पताल में रहने के लिए आवास के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए आदि शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) ने कहा कि सरकार गंभीरता से अगर इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो डॉक्टरों की ओपीडी सेवा आगे भी बाधित रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें