दीपक1-13
खास बातें
मॉडल अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत
भीड़ अधिक रहने पर हुआ विवाद भी
अफरातफरी के बीच मॉडल अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत हो गयी. मरीज सुबह में ही पहुंचने लगे थे. नौ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. पहले दिन दो पर्ची काउंटर ही शुरू किये गये थे. लेकिन अधिक भीड़ होने से मरीज आपस में उलझते रहे. अधीक्षक बाबू साहब झा भी ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे. कुछ विभागों के डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. दिन के 11 बजे तक ओपीडी में मरीजों कि अत्यधिक भीड़ हो गयी.डॉक्टर के चैंबर के आगे मरीजों की कतार अधिक होने लगी थी. मेडिसिन विभाग में एक ही डॉक्टर रहने पर मरीजोंं ने कुछ देर तक हंगामा भी किया.
15 जून से सभी सुविधाएं पाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है