ओपीडी में दांतों के डॉक्टर नहीं, इमरजेंसी में इलाज
सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण अधीक्षक बाबू साहब झा ने किया. अधीक्षक ने हर विभाग की ओपीडी में जाकर डॉक्टरों व मरीजों से जानकारी ली. मरीजों से जाना कि उनका इलाज बेहतर हो रहा है या नहीं? ओपीडी में दांतों के डॉक्टर ही नहीं थे और मरीजों की भीड़ लगी थी. ऐसे में अधीक्षक ने सभी मरीजों को इमरजेंसी में भेज कर इलाज कराया. उन्होंने दंत चिकित्सक से जवाब तलब किया है. ऑपरेशन थियेटर में निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर उसकी सफाई के निर्देश दिये. सदर अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने पर फटकार भी लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है