कैंप में नहीं थे चिकित्सक, सीएस ने कहा- काटा जायेगा वेतन

कैंप में नहीं थे चिकित्सक, सीएस ने कहा- काटा जायेगा वेतन

By Kumar Dipu | August 2, 2025 7:38 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आये कांवरियों की सेहत संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 18 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाया है. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने इन कैंपों का निरीक्षण किया, जिसमें लगभग चार कैंपों में चिकित्सक अनुपस्थित थे. इस पर उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को तुरंत कैंप पर आने का सख्त निर्देश दिया और कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वालों का वेतन काटा जायेगा. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सावन के दौरान कांवरियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. प्रत्येक कैंप पर दो डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात हैं. इसके अलावा, सांप और कुत्ते के काटने के इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेंगे. कांवरियों के लिए कुढ़नी, तुर्की और अघोरिया बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं, जहां 24 घंटे चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध होगी. सीएस ने कहा- जिम्मेवारी निभाएं चिकित्सक सिविल सर्जन ने ड्यूटी पर मौजूदगी को अनिवार्य बताते हुए कहा कि चिकित्सक समय पर कैंप में पहुंचे और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की जायेगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि दवाओं का भी पर्याप्त स्टॉक रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति को समय रहते संभाला जा सके. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव संभव होगा. कांवरियों के लिए मेडिकल किट, इंजेक्शन और 24 घंटे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध रहेगी.प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बरती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version