प्रत्येक दिन कार्यों की समीक्षा करेंगे डीपीओ

DPO will review the work every day

By ANKIT | July 17, 2025 8:25 PM
an image

– डीइओ की अनुपस्थिति में अलग-अलग कार्यों के लिए डीपीओ को दिया गया कार्यभार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों का ससमय निष्पादन करने को लेकर डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा ने सभी डीपीओ के बीच कार्य का आवंटन किया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित संभाग की ओर से संचालित सभी कार्यों की समीक्षा, पर्यवेक्षण व अनुश्रवण प्रत्येक दिन किया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित विद्यालय प्रधान के साथ प्रत्येक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर कार्यों का ससमय निष्पादन किया जाना है. डीइओ की अनुपस्थिति में सभी डीपीओ अलग-अलग कार्यों का निष्पादन करेंगे. डीपीओ स्थापना को शिक्षकों के वेतन भुगतान, उच्च न्यायालय से संबंधित कार्य और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को देखना है. डीपीओ योजना एपं लेखा सभी लाभुक योजना और महत्वपूर्ण योजना, डीपीओ पीएम पोषण योजना विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन और प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन खिलाते हुए पांच विद्यालयों का पीपीटी तैयार करेंगे. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता को ओवरऑल सभी कार्य, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को सिविल के कार्यों के साथ ही प्रत्येक दिन एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का पीपीटी तैयार करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version