चौड़ीकरण व नाला निर्माण का डीपीआर विभाग को भेजा

चौड़ीकरण व नाला निर्माण का डीपीआर विभाग को भेजा

By Prabhat Kumar | June 20, 2025 8:06 PM
an image

:: अखाड़ाघाट-जीरो माइल सड़क का होगा कायाकल्प मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर कर कार्यों में तेजी लाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करने को कहा. बैठक में अखाड़ाघाट जीरो माइल सड़क के बारे में बताया गया कि इसके चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और नाला निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जा चुका है. पथ प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वीकृत कराएं. मानिकपुर-साहेबगंज सड़क परियोजना में भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है. लगभग 403.38 करोड़ के कुल भुगतान लक्ष्य में से अब तक 36 मौजा में से 263 करोड़ रुपये का भुगतान भू-धारकों को किया जा चुका है. शेष भू-धारकों को भुगतान की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसी तरह, अदलबाड़ी-मानिकपुर NH 139W खंड में भी भूमि अधिग्रहण के तहत 6 मौजा में से 10.77 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है. अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कैंप लगाकर शेष भुगतान सुनिश्चित करने और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया. मीनापुर-टेंगराहा पथ, मोतीपुर-बरूराज पथ, देवरिया-बरूराज पथ, अखाड़ा घाट पुल के समानांतर नए पुल निर्माण, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पुल निर्माण निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आदि के अभियंताग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version