मंत्री का बुडको को अल्टीमेटम : जून तक पूरा करें एसटीपी व ड्रेनेज का काम, वरना होगी कार्रवाई

drainage work by June

By Devesh Kumar | May 14, 2025 8:52 PM
an image

: 183 करोड़ रुपये की लागत से काफी समय से शहर के एक हिस्से में एसटीपी व ड्रेनेज का चल रहा है कार्य

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने मुजफ्फरपुर शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और ड्रेनेज सिस्टम के अधूरे पड़े कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और जून तक हर हाल में इन्हें पूरा करने का सख्त आदेश दिया. बुडको की ओर से समीक्षा बैठक में कार्यों में देरी के लिए कई तरह की दलीलें दी गईं, लेकिन मंत्री जीवेश कुमार ने इसे अस्वीकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का एक महत्वपूर्ण शहर है और यहां किसी भी परियोजना को लंबे समय तक लंबित रखना अनुचित है. मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि परियोजनाओं में आ रही अतिक्रमण सहित अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रशासनिक सहायता प्रदान की जाये. उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में बुडको कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिनमें एसटीपी और ड्रेनेज व्यवस्था के साथ-साथ बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सिकंदरपुर श्मशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का निर्माण भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version