नशापान से स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है : जिला जज

Drinking alcohol has a negative impact on health: District Judge

By Premanshu Shekhar | May 28, 2025 9:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर. किशोर न्याय परिषद (जेजे बोर्ड) में बुधवार को डान स्कीम-2025 के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरे विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के मार्गदर्शन में हुआ. इसमें प्रधान दंडाधिकारी (जेजे बोर्ड), विद्वान पैनल अधिवक्तागण व पारा विधिक स्वयंसेवकों उपस्थित थे. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने किया. उन्होंने किशोरों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरे से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. जेजे बोर्ड में रह रहे किशोर बालकों को जीवन को कहे हां, नशा को कहें ना की सीख दी. नशापान से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव से असमय काल के गाल में समाने से बचाव को जागरूक किया. नेशनल हेल्पलाइन नंबर-1933, 14446 व नालसा 15100 के बारे में बताया गया. पैनल अधिवक्ताओं ने भी किशोरों को मादक पदार्थो का सेवन नहीं करने के बारे में बताया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version