निगम का समरसेबल खराब होने से पानी सप्लाइ बंद पानी के लिए सुबह से रात तक परेशान हो रहे लोग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वार्ड नंबर 24 स्थित कल्याणी बाड़ा में पिछले पांच दिनों से गंभीर पेय जल की संकट की स्थिति है. भीषण गर्मी में यहां के लोग पानी के लिए सुबह से रात तक परेशान हैं. इस मुहल्ले में करीब 150 घर हैं. लोगों के घरों तक नल-जल योजना के तहत नल भी लगा हुआ है, लेकिन भूजल स्तर गिरने के कारण नगर निगम का समरसेबल पानी नहीं खींच पा रहा है. जिस कारण यहां पानी की किल्लत हो गयी है. लोगों को दैनिक जरूरतों के लिये पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है. घरों में भोजन समय से नहीं बन पा रहा है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हैरानी इस बात की है, इस गर्मी में भीषण पेयजल संकट से निदान के लिये नगर निगम की ओर से वैक्ल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. शाम में एक टैंकर पानी निगम इस मुहल्ले में भेजता है, जो नाकाफी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी न आने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दैनिक जरूरतों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है. यहां लोगों की परेशानी रखी जा रही है. पांच दिनों से एक बूंद भी नहीं आया पानी पांच दिन हो गए, घरों में एक बूंद पानी नहीं आया है. गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग सभी परेशान हैं. नल जल योजना बस नाम की रह गई है. अब तो पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, इससे हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. – सुमित्रा देवी मुहल्ले में एक चापाकल, उससे निकल रहा बालू इस मुहल्ले में पानी की किल्लत से हम सभी परेशान हैं. मुहल्ले में एक चापाकल है, उससे बालू निकलता है. वह पानी पीने के लिये लायक नहीं है. यहां पानी का दूसरा कोई साधन नहीं है. निगम का टैंकर जब आता है तो पानी की लूट हो जाती है. हमलोगों को जरूरत लायक पानी भी नहीं मिलता – सावित्री देवी निगम मुहल्ले में नहीं कर रहा पानी की व्यवस्था इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से हमलोगों को क्या परेशानी हो रही है, यह हम सब ही झेल रहे हैं. पांच दिनों से यहां नल से पानी नहीं आ रहा है. इसकी व्यवस्था निगम क्यों नहीं कर रहा है. निगम की पानी की टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा है तो निगम को दूसरी व्यवस्था करनी चाहिये – ममता देवी खरीद कर पीना पड़ रहा पानी इस मुहल्ले में पहले कभी इस तरह का जल संकट उत्पन्न नहीं हुआ था. यहां पानी की किल्लत से हम सभी परेशान हैं. पीने के लिये पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है. इससे बड़ी समस्या हो गयी है. सुबह से रात तक पानी के लिये भटकना पड़ रहा है. निगम जल्द ही पानी की व्यवस्था करे – राधा देवी फोटो – दीपक – 1-7
संबंधित खबर
और खबरें