
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी में लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने मंगलवार को संतोषी माता मंदिर परिसर में निर्मल नीर कार्यक्रम के स्थायी प्याऊ का शुभारंभ किया गया. इस प्याऊ में वाटर प्यूरिफायर के साथ ठंडे पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. मंदिर परिसर में प्याऊ उपलब्ध कराने में मंदिर के उपाध्यक्ष व समाजसेवी श्याम सुन्दर भीमसेरिया का विशेष योगदान रहा. यह पेयजल सुविधा गंगा देवी व महावीर प्रसाद बंका की पुण्य स्मृति में उनकी पुत्रवधू एवं पुत्र अर्चना बंका व शिव कुमार बंका द्वारा कराया गया है. इस मौके पर अध्यक्षा अर्चना बंका, डाॅ उर्मिला बंका, नीतू केजरीवाल, श्याम सुंदर भीमसेरिया, सज्जन शर्मा, रमेश केजरीवाल, शिव कुमार बंका, श्याम भरतिया, अनिल सिन्हा, अंजू केजरीवाल, राधा केजरीवाल, किरण केजरीवाल, पिंकी साह, अर्चना सिंघानिया, पूनम सर्राफ व राजीव केजरीवाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है