Driving Licence सस्पेंड में सबसे अधिक मामले बेंगलुरु के, अधिकांश मामले में ड्रिंक एंड ड्राइव वाले

Driving Licence: परिवहन नियम के उल्लंघन पर जिले के दो दर्जन से अधिक लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि तीन माह से छह माह की है. दूसरे राज्यों से ऐसे मामलों में सबसे अधिक मामला बेंगलुरु का है.

By Paritosh Shahi | October 5, 2024 9:33 PM
an image

Driving Licence, मुजफ्फरपुर. दूसरे राज्यों में परिवहन नियम के उल्लंघन पर जिले के दो दर्जन से अधिक लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि तीन माह से छह माह की है. दूसरे राज्यों से ऐसे मामलों में सबसे अधिक मामला बेंगलुरु का है. जिसमें कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र व प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे युवा शामिल है. इतना ही बेंगुलरू से लाइसेंस निलंबित को लेकर आने वाले मामले में एक बात और कॉमन है कि अधिकांश मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन का कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने का है.

छह माह के लिए निलंबित हुआ था लाइसेंस

हाल ही में एक आइटी कंपनी में काम करने वाला 24 साल का नौजवान डीटीओ ऑफिस पहुंचा. जिसका लाइसेंस शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण छह माह के लिए निलंबित हुआ था. नौजवान को इस नियम के उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक के कोर्ट में दस हजार रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा था. इसके बाद बेंगलुरु के आरटीओ द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को संबंधित नौजवान का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने और जब्त रखने के लिए पत्र लिखा गया था. जिसके बाद उस नौजवान का ड्राइविंग लाइसेंस जिला परिवहन कार्यालय में जमा था.

बहुत महंगी पड़ी ड्रिंक

युवक जब डीटीओ ऑफिस लाइसेंस लेने पहुंचा तो उसने बताया कि वीकएंड पर वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, इस दौरान पार्टी की और ड्रिंक की थी. लेकिन उसे यह ड्रिंक बहुत महंगी पड़ी, उसके बाद अपनी बाइक व कार होते हुए भी वह छह माह तक ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने के कारण गाड़ी नहीं चला सकता था. लाइसेंस देने के साथ युवक को कहा गया दोबारा यही गलती करने पर और अधिक समय के लिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होगा.

वहीं तीसरी बार गलती दोहराने पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस ही निरस्त कर दिया जायेगा. यह बात सुनकर युवक ने पदाधिकारी से कहा कि अब दोबारा ऐसी गलती की नौबत ही नहीं आयेगी. एडीटीओ राजू कुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों से ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने में अधिकांश मामले बेंगलुरु शहर से आते है. लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अब सारा सिस्टम ऑनलाइन हो चुका है, ऐसे में परिवहन नियम का पालन करे और ऐसी गलती दोबारा नहीं करे.

इसे भी पढ़ें: Bihar STF ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को पकड़ा, जानिए किसे मिलेगा पैसा

Bihar Teacher: बिहार में ऐसे शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मिलेगी राहत, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version