CBI Raid के बाद डीआरएम सख्त, स्टेशनों पर मिली खामियां, सुधार के लिए ताबड़तोड़ एक्शन
CBI Raid: सोनपुर मंडल के DRM विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का दौरा किया. हाल ही में नारायणपुर अनंत स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी के बाद डीआरएम का यह दौरा महत्वपूर्ण माना था. DRM ने यहां अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.
By Paritosh Shahi | May 3, 2025 8:55 PM
CBI Raid: सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का निरीक्षण किया. यह दौरा नारायणपुर अनंत स्टेशन पर हाल ही में हुई CBI छापेमारी के बाद हुआ है इसलिए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डीआरएम ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, ढोली और कर्पूरीग्राम स्टेशनों का निरीक्षण किया और वहां के अलग-अलग विभागों की जांच की.
क्या बोले डीआरएम
डीआरएम विवेक भूषण सूद ने परिचालन, वाणिज्यिक और इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालयों में रजिस्टर और रिकॉर्ड देखे, जिनमें कुछ छोटी-मोटी कमियां पाई गईं. उन्होंने इन कमियों को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया. नारायणपुर अनंत स्टेशन पर शौचालय की कमी को देखते हुए डीआरएम ने तुरंत अस्थायी शौचालय शुरू करवाया और बारिश से पहले स्थायी शौचालय बनवाने का भरोसा दिया.
सीबीआई जांच के बारे में पूछे जाने पर डीआरएम ने कहा कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन उन्हें जानकारी है कि CBI ने कुछ रिकॉर्ड जब्त किए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा. डीआरएम ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.