सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा ने कहा कि नशा न सिर्फ आपके जीवन को खत्म करता है, बल्कि आपके घर परिवार को भी बर्बाद करता है. नशीली पदार्थों के सेवन से कैंसर जैसी बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं. अगर आप तंबाकू का सेवन करते हैं और मुंह में छाले दिखते हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर से जांच अवश्य करा लें. प्राइमरी स्टेज का कैंसर है तो इसका इलाज संभव है. थर्ड या फोर्थ स्टेज में जाने के बाद इलाज संभव नहीं हो पlता है. उन्होंने कहा कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही हानिकारक होता है. इससे फेफड़े का कैंसर, सीओपीडी, हृदय रोग जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. शराब शरीर के लिए अत्यंत ही हानिकारक है. इससे लीवर सिरोसिस, लीवर कैंसर जैसी बीमारियां भी हो सकती है. जागरूकता अभियान में सदर अस्पताल के एनसीडी सेल प्रभारी डॉ नवीन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के सदस्य व सुपर पॉवर ऑफ वीमेन एंपावरमेंट की संस्थापिका बबली, एचएल गुप्ता, डॉ आकांक्षा, डॉ अवंतिका, सीता बहन व डॉ फणीश चंद्र ने भी विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आकांक्षा, डॉ अवंतिका, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ रवियांश, रीना, पूजा, अनामिका, हृषिकेश, नीरज व पंकज की भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें